PM आवास योजना ग्रामीण में 192 पदों पर नई भर्ती
छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर है संचनालय छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री (PM आवास )योजना ग्रामीण अंतर्गत सभी जिलों में अलग-अलग पदों के लिए कल 192 पदों में संविदा भर्ती निकाली गई है इसमें जिला स्तरीयतु जिला समन्वय सहायक अभियंता प्रशिक्षण समन्वय सहायक प्रोग्रामर लेखपाल सहायक ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद एवं विकासखंड स्तर हेतु विकासखंड समन्वय तकनीकी सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए पंजीकृत डाक से आवेदन मांगे गए हैंl ऐसे ही जॉब के लिए आप हमारे ब्लॉग jobkhoje.online को visit करते रहिये l
Table of Contents
PM आवास योजना ग्रामीण हेतु शैक्षणिक योग्यता
जिला स्तर हेतु
post | योग्यता |
1. जिला समन्वयक | 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हायर सेकेन्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर / संस्थान से बी.ई./बी.टेक. 100 अंको का Weightage देते हुए (सिविल / कम्प्यूटर साईस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी) अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त न्यूनतम 60% अंक के साथ प्रतिशत पर 100 अंको का उत्तीर्ण । अथवा 2. एम. सी. ए. न्यूनतम 60 % अंक के साथ उत्तीर्ण 3. कम से कम 05 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव । |
2.सहायक अभियंता | 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60 % अंक के साथ उत्तीर्ण । बी. ई. / बी.टेक सिविल इंजी. मैं 2. कम से कम 03 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव | |
3.प्रशिक्षण समन्वयक | 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60 % अंक के साथ स्नातकोत्तर उपाधि ।अथवाग्रामीण विकास कार्यक्रम में स्नातकोत्तर उपाधि । 2. कौशलविकास/ शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय में 03वर्ष का कार्य अनुभव ।प्राथमिकता 1. एम.ई./एम.टेक. सिविल को प्राथमिकता । 2. शासकीय व गैर शासकीय संस्थाओं में निर्माण कार्य में कार्य अनुभव को प्राथमिकता । |
4.सहायक प्रोग्रामर | 1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई./ बी.टेक (कम्प्यूटर साईस इलेक्ट्रानिक/ आई.टी.) में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण। अथवा एम. एस. सी.( कम्ूटर साईस/आई.टी.) एम.सी.ए. ें न्यूनतम 60 % अंक के साथ उत्तीर्ण। 2. कम से कम 03 वर्षका शासकीय एवं गौर शासकीय कार्यालय अंतर्गत वििन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव। |
5.लेखापाल | छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अर्हता अनुसार। |
6.डाटा एंट्री ऑपरेटर | छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अहता अनुसार। |
7.सहायक ग्रेड 3 | छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अर्हता अनुसार। |
विकासखंड स्तर हेतु
post | योग्यता |
विकासखण्ड समन्वयक | 1.विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई. / बी.टेक. मेंन्यूनतम 60 % अंक के साथ उत्तीर्ण । अथवा मान्यता प्राप्तविश्वविद्यालय / संस्थानसे न्यूनतम 60 % अंक से साथ स्नातकोत्तर कीउपाधि । 2. कम से कम 02 वर्ष काशासकीयशासकीयअंतर्गतएवंगैरअनिवार्य शैक्षणिक योग्यता |
तकनीकी सहायक | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी . इ /बी. टेक / डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग) न्यूनतम 60 % अंकों के साथ उत्तीर्ण ।अथवा 2. उपरोक्त श्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध न होने कीस्थिति में बी.ई /बी.टेक/ डिप्लोमा (किसी भीब्रांच में इंजीनियरिंग ) न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण। अथवा 3. उपरोक्त श्रेणी में पात्रअभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मेंएम.एस.सी. (गणित / भौतिकी) न्यूनतम 60 %अंकों के साथ उत्तीर्ण । |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अर्हता अनुसार। |
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि
आप आवेदन 4 सितंबर 2024 से लेकर 18 सितंबर 2024 तक केवल डाक के माध्यम से कर सकते हैं l
पात्रता
PM आवास योजना ग्रामीण के आवेदन के लिए केवल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए है, साथ ही उनके पास पदाधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र होने चाहिए l
आवेदन प्रक्रिया
आपको सभी पदों के लिए पंजीकृत डाक पोस्ट के माध्यम से ही भेजना है अगर आप ऑनलाइन या ऑफिस जाकर आवेदन करते हैं तो उन्हें नहीं माना जायेगा,,इसीलिये आपको डाक पोस्ट के माध्यम से ही आवेदन करने है l
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक है, आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी l
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
पास पोर्ट साईज फोटो
10 th अंक सूची
12 th अंक सूची
स्नातक अंक सूची
स्नातकोत्तर अंक सूची
आधार कार्ड
बैंक पासबुक सैलरी slip
अनुभव प्रमाण पत्र
जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
फीस
इसमें आवेदन करने के लिए आपको बस आपके डाक पोस्ट के द्वारा भेजने हेतु जितने भी चार्जेस लगते है उसी को बस आपको देना पड़ेगा l
चयन प्रक्रिया
मेरिट हेतु अंक निर्धारण | अंक |
हायर सेकेन्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए | 20 |
अनिवार्य शेक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए | 30 |
शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंको का Weiehtaed हुए (प्रत्येक वर्ष हेत ०4 अंक) अधिकतम 20 अंक | 20 |
कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंको का Weightage देते हुए | 20 |
साक्षात्कार पर 100 Weightage देते हुए अका | 10 |
सैलरी
पदों के नाम | सैलरी |
1. जिला समन्वयक | 62120 |
सहायक अभियंता | 51780 |
प्रशिक्षण समन्वयक | 51780 |
सहायक प्रोग्रामर | 35165 |
5.लेखा पाल | 23350 |
23350 | |
7.सहायक ग्रेड 3 | 18000 |
विकासखंड समन्वयक | 39875 |
तकनीकी सहायक | 35165 |
chhattisgarh PM आवास ग्रामीण योजना की अधिक जानकारी के लिए आप official website में visit करें. https://prd.cg.gov.in/