RRB NTPC New vacancy 2024 best way to prepare

RRB NTPC ने जारी किया 11558 पदों पर भर्ती जल्दी करे आवेदन

क्या आप रेलवे में जॉब करना चाहते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल एवं अपने भविष्य को स्थिरता प्रदान करना चाहता है तो हाल ही  में रेलवे द्वारा आरआरबी एनटीपीसी में 11858 पदो पर भर्ती निकाला जा चुका है यह आप लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है , आरआरबी एनटीपीसी रेलवे की एक अच्छी प्रतियोगिता परीक्षा है जिससे हर साल लाखों लोग इसकी परीक्षा देते हैं आज के इस ब्लॉग में हम आपको आरआरबी railway एनटीपीसी भर्ती की  चयन प्रक्रिया उसकी योग्यता, सैलरी(salary),सिलेबस (Syllabus)और ऑनलाइन आवेदन से लेकर सभी जानकारी आपको आसान भाषा में बताएंगे l ऐसे ही जॉब के जानकारी के लिए आप हमारे साइट jobkhoje.online साथ जुड़े रहिए l

आरआरबी एनटीपीसी क्या है ? What is RRB NTPC?

RRB के NTPC का fullform Non technical popular categories है आरआरबी एनटीपीसी एक रेलवे की एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो कि एक लोकप्रिय भर्ती है जिससे आप रेलवे में स्टेशन मास्टर ,ट्रैफिक असिस्टेंट ,जूनियर क्लर्क, गुड्स गार्ड से लेकर के अन्य कई पदों के लिए भर्ती कराई जाती है यह एक सरकारी नौकरी के साथ आपको रेलवे में काम करने का अच्छा अवसर प्रदान करती है एनटीपीसी में सैलरी काफी अच्छी होती है जिसके कारण से परीक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाली होती है l

RRB NTPC

Eligibility


आरआरबी एनटीपीसी के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए या आपके पास संबंधित पोस्ट के लिए योग्यता एवं उस पोस्ट से  संबंधित कौशल होना चाहिए अन्यथा आपको परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता हैl

Qualifications


RRB NTPC की एजुकेशन qualification क्या होती है?एनटीपीसी मैं दो कैटेगरी के लिए भर्ती किया जाता है पहला अंडरग्रैजुएट लेवल और दूसरा पोस्ट ग्रेजुएट लेवल  के लिए आपके पास संबंधित पोस्ट की शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए साथ ही जब आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाए तो जो भी प्रमाण पत्र आवेदन के समय मंगाये गये थे, तब की स्थिति में उनकी ओरिजिनल प्रमाण पत्र आपके पास होने चाहिए अन्य कोई भी जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या अपने न आरआरबी में चेक कर सकते हैं l

RRB NTPC bharti

संस्था RRB NTPC
कुल पद 11558
प्रारंभिक तिथि graduate level14 सितंबर 2024
अंतिम तिथि graduate level13 October 2024
प्रारंभिक तिथि 21 सितंबर 2024
अंतिम तिथि 20 October 2024
आयु सीमा 18 -36 वर्ष graduate level
18 -33 वर्ष under graduate level
योग्यता 12 वी से graduation तक
फीस जनरल 500 रुपये
आरक्षित श्रेणी 250 रुपये
चयन प्रक्रिया CBT 1
CBT 2
SKILL TEST
,DOCUMENT VERIFICATION,
MEDICAL CHECK

RRB NTPC syllabus

A. आरआरबी एनटीपीसी के लिए गणित पाठ्यक्रम

संख्या प्रणाली, दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय और दूरी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, प्राथमिक बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी आदि।

B. आरआरबी एनटीपीसी के लिए सामान्य बुद्धि और तर्क पाठ्यक्रमसादृश्य, संख्या और वर्णमाला श्रृंखला की पूर्णता, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, समानताएं और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, न्यायवाक्य, जुम्बलिंग, वेन आरेख, पहेली, डेटा पर्याप्तता, कथन-निष्कर्ष, कथन-कार्यवाही के पाठ्यक्रम, निर्णय लेना, मानचित्र, रेखांकन आदि की व्याख्याl

C .आरआरबी एनटीपीसी के लिए सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ (करंट अफेयर्स) खेल और खेल, कला औरभारत की संस्कृति, भारतीय साहित्य, भारत के स्मारक और स्थान, सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10वीं सीबीएसई तक),

भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम, भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल भारत और विश्व की, भारतीय राजनीति और शासन- संविधान और राजनीतिक व्यवस्था, भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन,

भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे, कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें, सामान्य संक्षेप, भारत में परिवहन प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां, प्रमुख सरकारी कार्यक्रम, भारत की वनस्पति और जीव, भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, वर्तमान जीके आदि।

CBT 1 EXAM SYLLABUS


Section
no of questions total marks duration
mathematics 3030
general इंटेलिजेंस and reasoning 303090 minutes
जनरल awareness 4040
total 100100

CBT 2 EXAM SYLLABUS

section total question total marksduration
mathematics3535
जनरल awareness505090 minutes
general इंटेलिजेंस and reasoning3535
total 120120

आवेदन की तिथि

अंडरग्रैजुएट पोस्ट के लिए आवेदन के प्रारंभिक तिथि 21 सितंबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक है जबकि ग्रेजुएशन लेवल के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 14 सितंबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक है

Date of form filling

प्रारंभिक तिथि अंतिम तिथि
graduate level 14 September 202413 October 2024
under graduate level21 September 202420 October 2024

आयु सीमा

Age limit आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है लेकिन इसमें कोविड-19 के कारण 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है और आरक्षित श्रेणियां के लिए अलग से आरक्षित वर्क के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसर वेबसाइट को चेक कर सकते हैंl

Document required for form filling

पासपोर्ट साइज फोटो

10th का मार्कशीट

12th मार्कशीट

अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए

ग्रेजुएशन मार्कशीट

कैटिगरी सर्टिफिकेट

बैंक पासबुक

application process

आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको, आप जिस भी rrb में फॉर्म भरना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वहां पर आपको registration करना होगा उसके बाद आपको आपका id पासवर्ड मिलेगा जिसे आप नोट कर ले उसके बाद आप लॉगिन करे और rrb एनटीपीसी के section में जाके apply पर क्लिक करें और जो भी जानकारी मांगी गई है उसको बहुत ही ध्यान से भरे l

चयन प्रक्रिया

Cbt 1 –

सबसे पहला चरण cbt 1 होता है जिसमें आपको मैथमेटिक्स के 30 क्वेश्चन जनरल अवेयरनेस के 30 क्वेश्चन जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 40 प्रश्न आएंगे कुल मिलाकर 100 प्रश्न आयेंगे प्रत्येक प्रश्न पर  1 अंक दिए जाएंगे,  सही किए जाने पर  एक अंक और गलत करने पर एक तिहाई अंक कट होंगे इस एग्जाम के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाएगाl

Cbt2
दूसरा चरण CBT 2 हैं इसमें मैथमेटिक्स के 35 क्वेश्चन जनरल अवेयरनेस के 50 क्वेश्चन और जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के 35 क्वेश्चन अर्थात फुल 120 क्वेश्चन आएंगे इस स्टेज एग्जाम में प्रत्येक क्वेश्चन पर एक अंक दिया जाएगा और गलत होने पर एक तिहाई अंक कट कर दिए जाएंगे इसके लिए भी आपको 90 मिनट का समय दिया जाएगाl


Skill test
एनटीपीसी में आपलिए को अलग-अलग पोस्ट देखने को मिलते है इसके लिए आपके पास अलग-अलग कौशल होना चाहिए जैसे कि कंप्यूटर ऑपरेटर आदि इसके लिए आपको से पोस्ट रिलेटेड स्किल टेस्ट देना होगा , टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिससे आपको अच्छे अंक प्राप्त हो सकेl

Document verification
3 स्टेज को पार करने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए आपको बुलाया जाएगा जहां आपको पोस्ट के अनुसार जो भी डॉक्यूमेंट जरूरी थी उन सभी की ओरिजिनल कॉपी आपको बोर्ड के सामने प्रस्तुत करना होगी l

मेडिकल जांच

इसके बाद आपके सभी स्टेज होने के बाद आपको चिकित्सा जांच के लिए आपको आपकी नजदीकी आरआरबी  या  आरआरबी के रिकमेंड सेंटर में आपको बुलाया जाएगा जो आपका मेडिकल चेक किया जाएगाl

सैलरी Graduate level –

post namesalary
1.Chief Commercial cum Ticket Supervisor35400
2.Station Master35400
3.Goods Train Manager29200
4.JuniorAccount Assistant cum Typist29200
5.Senior Clerk cum Typist29200
सैलरी under graduate level –
post namesalary
1.Commercial Cum Ticket Clerk21700
2.Accounts clerk cum Typist 19900
3.junior clerk cum Typist 19900
4.trains clerk 19900
Exam pass करने के सुझाव –

सिलेबस- आपको परीक्षा के सिलेबस के हिसाब से तैयारी शुरू करनी होगी इसके लिए सिलेबस की एक एक टॉपिक को अच्छे से समझना होगा एवं उसके अनुरूप पढ़ाई करनी होगी एवं सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ बनानी ll

योजना बनाएं –

सिलेबस को अच्छे से तैयारी करने के साथ आपको तैयारी के लिए एक विशेष योजना बनानी होगी ,जिससे मुख्य विषयों पर ज्यादा फोकस कर अच्छे से अच्छे नंबर ला सके उसके अनुसार आपको हर विषय को कितना समय देना है l

Mock टेस्ट –

मॉक टेस्ट अपनी तैयारी को जानने के लिए सबसे उचित तरीका होता है mocktest से आपको आपके एग्जाम का स्तर पता चलता है साथ ही आप किस चीज में गलती कर रहे हैं उन गलतियों का भी पता चलता है जिससे आप अपनी गलती को सुधार कर सकते हैं l

जनरल नॉलेज-

आपको इसके साथ ही आपको जनरल नॉलेज भी होना चाहिए जिसमें आपको करंट अफेयर्स की तैयारी अच्छे से होनी चाहिए इसके लिए आप रेगुलर न्यूजपेपर फॉलो करते रहें और कोई अच्छे चैनल से यूट्यूब के करंट अफेयर्स को फॉलो करे, यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप current affairs कैसे तैयार करते हैं l

गति एंड सटीकता-

इसके साथ ही आपको एग्जाम में गति का ध्यान देना चाहिए, साथ ही आपको सटीकता बनाए रखे चाहिए जिससे आप सभी क्वेश्चन को सॉल्व कर सके इसके साथ ही आपको सादिकता पर भी ध्यान देना होगा जिससे आपके अच्छे अंक प्राप्त कर सके नेगेटिव में ज्यादा मार्क्स न जाएl

शारीरिक स्वास्थ्य-

एग्जाम के नजदीक आते-आते ही कभी-कभी हमारा शरीर हमारा साथ नहीं देता और हम बीमार पड़ जाते हैं इसके लिए आपको अपने शरीर और स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा और ज्यादा जिससे कि आपके एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोई दिक्कत न हो, और एग्जाम के दिन आपको कोई परेशानी न हो स्वस्थ रहेंगे तो आप अच्छे से एग्जाम दे पाएंगेl

भारतीय रेलवे में कैरियर क्यों चुने ?

भारतीय रेलवे में जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा है इसमें आपको एक आकर्षक वेतन लाभ यात्रा भत्ता के साथ रहने के लिए घर मिलता है साथ ही इसमें आपको नौकरी की सुरक्षा भी मिलती है साथ ही आपके कार्य और आपकी जीवन अर्थात आपकी परिवार और कार्य मैं संतुलन के लिए अच्छा समय मिलता हैl इसके साथ ही रेलवे में आपको आपके विकास के लिए असर प्रदान किए जाते हैं जिससे आप एक अच्छे मुकाम तक पहुंच सकते हैं l

FAQ

  1. 1.NTPC में कितने exam होते हैं?
  2. ans. NTPC में 2 स्तर में exam होते हैं l

2 .NTPC में कौन form भर सकता है?

Ans.NTPC में 12 वी पास से लेकर स्नातक तक के सभी भर सकते हैं l

Leave a Comment