SSC GD NEW bharti 2024-25 in Hindi जानें योग्यता, सैलरी, भर्ती प्रक्रिया,Syllabus, कैसे करें आवेदन

SSC GD NEW bharti 2024-25 in Hindi जानें योग्यता, सैलरी, भर्ती प्रक्रिया,Syllabus, कैसे करें आवेदन

SSC GD एसएससी जीडी न्यू भर्ती (SSC GD NEW bharti )एसएससी द्वारा एसएससी जीडी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गया है जिसमें पुरुष एवं महिलाओं के पदों को कुल मिलाकर 39481 पदों के लिए भर्ती निकाला गया हैl

यह एसएससी जीडी की तैयारी करने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर है इसके साथ ही देश सेवा के साथ एक सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है या एक अच्छी नौकरी है इसमें आपको देश के लगभग हिस्से में सेवा देने का मौका मिलता है साथ ही आपको अलग-अलग जगह का अलग-अलग अनुभव मिलता है l

आज के इस लेख में हम एसएससी जीडी SSC GD ऑनलाइन भर्ती अप्लाई कैसे करें ,एसएससी जीडी की योग्यता ,उनकी पोस्ट की जानकारी, इनकी आवेदन प्रक्रिया इसके फिजिकल के बारे में तथा अन्य जानकारी के बारे में हम आसान भाषा में जानेंगे ऐसे ही सरकारी प्राइवेट नौकरियों की जानकारी अगर आप सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे साइट jobkhoje.online के साथ और साथ ही हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप चैनल के साथ हमारे साथ जुड़ सकते हैं l

Overview

संस्था का नाम ssc gd
कुल पद 39481
आयु सीमा 18-23 वर्ष
प्रारंभिक तिथि 05-09-2024
अंतिम तिथि 14-10-2024
सैलरी 21700-69700 रुपये
फीस 100 रुपये (सामान्य श्रेणी)
पात्रता
योग्यता 10th पास
official website https://ssc.gov.in/

ऑनलाइन आवेदन की तिथियाँ

SSC GD की आवेदन की बात करे तो इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है, इसकी प्रारम्भिक तिथि 5 सितंबर से शुरू होकर 14 October तक आवेदन किया जा सकता है, इसकी आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 October हैं, और इसकी परीक्षा की सम्भावित तिथि जनवरी या फरवरी में हो सकती है l

ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि Start- 5/9/2024
Last-14 /10/2024
आवेदन फीस के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 15/10/2024
त्रुटि सुधार के लिए 5/11/2024 से 7/11/2024 तक
परीक्षा की तिथि जनवरी-फरवरी 2025 संभावित

कुल पद

Postपुरुष महिला
BSF133062348
CISF6430715
CRPF11299242
ITBP 2564453
AR1148100
SSB8190
SSF350
NCB1111

इसमें कुल पदों की संख्या 39481 है जिसमें पुरूषों के पदों की संख्या महिलाओं के पदों की संख्या से अधिक है सबसे ज्यादा पदों की संख्या की बात करे तो सबसे ज्यादा BSF के 13306 पुरूष के एवं 2348 महिलाओं के पद हैं, उसके बाद CRPF के 11299 पद पुरुषों के एवं 242 पद महिलाओं के है, इसके बाद CISF एवं ITBP के पदों की संख्या अधिक है l

रेस Race

इसमें आपको 5 km रेस कराया जायेगा नीचे दिए गए टेबल के अनुसार ही आपका रनिंग टेस्ट होगा जिसमे आपकों आपके वर्ग के अनुरूप ही दिए गए समय में ये रेस पूरी करनी होगी अन्यथा आपको भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा, नीचे टेबल के अनुसार अलग अलग वर्गों को इसमें भी कुछ छूट दी गई है, यह एक qualifying टेस्ट होता है जिसमें आपको टेस्ट में पास होना ही होता है नहीं तो आप बाहर हो सकते हैं l

physical टेस्ट पुरुषों के लिए महिलाओं के लिए
सामान्य क्षेत्र वालों के लिए 5 km दौड़- 24 मिनट में 1.6 km दौड़ 8.5 मिनट में
लद्दाख क्षेत्र के लिए 1.6 km दौड़ 7 मिनट में 800 मीटर दौड़ 5 मिनट में

आयु में छूट

आयु सीमा में छूट अलग अलग वर्गों के लिए लिये अलग अलग है जिसमें से सबसे ज्यादा छूट ST को 5 वर्ष की आयु में छूट दी जाती है उसके बाद OBC. वर्ग को 3 वर्ष की आयु में छूट एवं ex service man को 3 वर्ष इसके अलावा और भी कुछ वर्गों को छूट दी जाती है उसके लिए आप official notification को चेक कर सकते हैं l इसके आयु की गणना 01/01/2025 के अनुसार की जायेगी l

आयु सीमा में छूट वर्ग वर्ष
ST 5
OBC3
EX-SERVICEMEN 3
दंगों में मृत लोगों के परिवार के बच्चे 5

NCC सर्टिफिकेट के लाभ

SSC GD के

NCC C सर्टिफिकेट 5 % आपके अधिकतम अंक का दिया जाएगा
NCC B सर्टिफिकेट 3% आपके अधिकतम अंक का दिया जाएगा
NCC A सर्टिफिकेट 2% आपके अधिकतम अंक का दिया जाएगा

फीस

केटेगरी फीस
ST00
SC00
ex servicemen 00
general 100
obc100

SSC GD की SYLLABUS

विषयप्रश्नअंक समय
जनरल इंटेलिजेंस Reasoning 2040
GK जनरल Awareness 204060 मिनट दिया जाएगा
Elementary Mathematics 2040
English/हिन्दी 2040

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क:

विश्लेषणात्मक योग्यता और पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता का परीक्षण मुख्य रूप से गैर-मौखिक प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से किया जाएगा। इस घटक में सादृश्य, समानताएं और अंतर, स्थानिक दृश्य, स्थानिक अभिविन्यास, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग आदि पर प्रश्न शामिल हो सकते हैं।

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता:

इस घटक के प्रश्नों का उद्देश्य उम्मीदवार की उसके आसपास के वातावरण के बारे में सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा। प्रश्न वर्तमान घटनाओं और रोजमर्रा के अवलोकन और अनुभव के ऐसे मामलों के वैज्ञानिक पहलू में ज्ञान का परीक्षण करने के लिए भी डिज़ाइन किए जाएंगे, जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है। परीक्षण में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे, विशेष रूप से खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित प्रश्न। ये प्रश्न ऐसे होंगे जिनके लिए विशेष अध्ययन की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रारंभिक गणित:

इस खंड में संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, क्षेत्रमिति से संबंधित समस्याओं पर प्रश्न शामिल होंगे। , समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य,वगैरह।

अंग्रेजी/हिंदी:

अभ्यर्थियों की बुनियादी अंग्रेजी/हिंदी समझने की क्षमता और उनकी बुनियादी समझ का परीक्षण किया जाएगा।

Apply कैसे करे

1.One time Registration

2. ऑनलाइन फार्म भरना

3.photo sign upload करना

4.फीस जमा करना

5.फॉर्म का pdf अपने पास रखें

.One time Registration के लिए आवश्यकता दस्तावेज

मोबाइल नंबर

email I’d

10 th मार्कशीट

10 th के मार्कशीट के अनुसार ही सारी जानकारी भरें l

post preference

POST PREFERENCES CODE
BSFA
CISF B
CRPF C
SSBD
ITBPE
Assam Rifle F
NCBG
SSFH

पोस्ट के preference भरते समय आपको अपने पसंदीदा पोस्ट की preference पहले डालना है उसके बाद आपको आपके कम पसंद के पोस्ट को भरना है l

ऊंचाई अलग अलग category के लिए

कुछ श्रेणियों को ऊंचाई में छूट पुरुषों के लिए (cm)महिलाओं के लिए( cm)
उम्मीदवार सभी उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं। 162.5150.0
उत्तर पूर्वी राज्यों (एनई राज्यों) के सभी अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार। 157.0147.5
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के सभी अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार। 160.0147.5
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा की श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवार। 165.0155.0
उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, से आने वाले उम्मीदवार , मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा।162.5152.5
गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) से आने वाले उम्मीदवार, जिसमें दार्जिलिंग जिले के तीन उप-मंडल अर्थात् दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग शामिल हैं और इन जिलों के निम्नलिखित “मौज़ा” उप-मंडल शामिल हैं: – (1) लोहागढ़ चाय बागान (2) लोहागढ़ वन (3) रंगमोहन (4) बाराचेंगा (5) पानीघाटा (6) छोटाअदलपुर (7) पहाड़ू (8) सुकना वन (9) सुकना भाग-1 (10) पंतापति वन-1 (11) महानदी वन (12) चंपासारी वन (13) सालबारीछटपार्ट-2 (14) सिटोंग वन (15) सिवोक हिल वन (16) सिवोक वन (17) छोटाचेंगा (18) निपानिया।157.0152.5

छाती की नाप

ssc gd में छाती का नाप भी लिया जाता है जिसमें आपको नीचे दिए टेबल के अनुसार कुछ छूट दी जाती है इसमें से आप जिस भी category से आते हैं उसके अनुरूप ही आपका नाप लिया जाएगा, लेकिन इसके लिए भी आपको अच्छे से इसकी तैयारी करनी होगी l

बिना छाती फैलाए (cm)कम से कम फैलाना ( cm)
सभी उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं। 765 cm
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा की श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवार। 785 cm
उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) से आने वाले उम्मीदवार।775 cm

FAQ

1.ssc gd के लिए योग्यता क्या है?

ssc gd के लिए आपको 10th पास होना चाहिए या उसके समकक्ष किसी भी बोर्ड से पास होना चाहिए l

2.ssc gd के लिए कौन आवेदन कर सकता है

ssc gd के लिए जो 18 -23 वर्ष की आयु के हैं एवं योग्यता रखते हों आवेदन कर सकते हैं जिसमें वर्गों के अनुसार छूट दी जाती है l

3.ssc gd हाइट कितनी होती है

इसमें पुरुषों के लिए हाइट 170 cm होनी चाहिए एवं महिलाओं के लिए हाइट 157 cm होनी चाहिए, लेकिन इसमें कुछ वर्गों के लिए महिला और पुरुषों को छूट दी जाती हैं l

4.ssc gd में कितने सब्जेक्ट होते हैं

overall syllabus की बात करे तो मुख्य रूप से 4 भागों में या विषयों में इसे हम देख सकते हैं, लेकिन विषयों में बात करे तो बहुत सारे विषय आते, इसके लिए आप official notification को देखें l

5.ssc gd physical में क्या क्या होता है

इसमें आपको आपके बॉडी चेक से लेकर, मेडिकल तक के स्टेज होते हैं, इसमें आपको 5km की रेस करायी जाती है जो कि एक qualifying नेचर का होता है l

6.ssc gd में क्या पूछा जाता है

इसमें आपको 80 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होते हैं इसमें आपको Syllabus के अनुसार ही पूछें जाते हैं, इसके लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है l

7.ssc gd Syllabus क्या है

इसके Syllabus में आपको reasoning, elementary mathematics,gk ,जनरल awareness में current affairs ,हिंदी और अंग्रेजी होती है, ऊपर में इसके Syllabus की पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है l

निष्कर्ष

इस लेख में हमने ssc gd की जानकारी दी, इसमें हमनें इसके भर्ती प्रक्रिया से लेकर इसके Syllabus,फीस, आवेदन की प्रकिया, ssc gd की तैयारी कैसे करे यह सब हमने बताया है, आपको इस लेख जानकारी अच्छी लगे तो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें और ऐसे ही जॉब्स के जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये l

Leave a Comment